बागेश्वर:विश्व मत्स्य दिवस पर रोजगार एवं पर्यटन संबंधी गतिविधियों को स्थानीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए बागेश्वर में एंग्लिंग कार्यक्रम की शुरूआत की गई. इस एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण के अनुकूल मछलियों के संरक्षण एवं संवर्द्धन को सुनिश्चित करने के लिए जिले में एंग्लिंग की गतिविधियों को बढ़ावा देने पर विचार किया गया. इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर एंग्लिंग संबंधी गतिविधियां करने के लिए प्रेरित किया जायेगा.
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने विश्व मत्स्य दिवस पर स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं पर्यटन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नवीन पहल की. उन्होंने जनपद में एंग्लिंग कार्यक्रम की शुरुआत की. जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को एंग्लिंग की सही विधि सिखाते हुए जागरूकता प्रदान करना है. ताकि इस नवीन पहल के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी प्राप्त हो सके और वे स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त कर सकें.