बागेश्वर: कौसानी के एक आश्रम में लंबे समय से रह रहे अमेरिकी नागरिक रॉबर्ट कॉक्स का उनकी इच्छा के अनुरूप हिंदू-रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया. कुमाऊं के काशी नाम से विख्यात बागेश्वर सरयू-गोमती संगम तट पर उनकी अंत्येष्टि वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई. चिता को मुखाग्नि आश्रम के महाराज आशुतोष ने दी. इसके बाद उन्होंने शवदाह स्थल पर ही शांति पाठ किया. इस दौरान आश्रम के अनुयायी मौजूद रहे और मंत्रोच्चारण करते रहे.
बता दें कि अमेरिकी मूल के रॉबर्ट कॉक्स 5 साल पहले घूमने के लिए कौसानी आये थे. उन्हें यहां की सुंदरता ने ऐसा मोहा कि वह यहीं रह गए. वह लंबे समय से अनामय आश्रम में रह रहे थे. एक साल से वह कैंसर से पीड़ित थे. 26 अगस्त को कौसानी के अनामय आश्रम में उनका निधन हो गया था. जिसके बाद गुरुवार 27 अगस्त को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार बागेश्वर के सरयू ओर गोमती के संगम तट पर पूरे विधि विधान के साथ किया गया. इससे पूर्व आश्रम के सदस्यों ने जिला प्रशासन से अंतिम संस्कार की अनुमति भी ली थी. जिला प्रशासन ने अमरीकी दूतावास को भी इसकी सूचना दे दी है.
पढ़ें-'प्रधान' का कारनामा: पति को दिलवाया ठेका, शपथ-पत्र में रिश्ते से इनकार