बागेश्वरः जिले की जौलकांडे रोड पर प्रसव से पीड़ित गर्भवती को लेने जा रही एंबुलेंस सड़कों के गड्ढे के कारण बीच रास्ते में ही खराब हो गई. उधर गर्भवती प्रसव के कारण कराहती रही. करीब डेढ़ घंटे के बाद गर्भवती को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक जच्चा-बच्चा दोनों ठीक है.
मामला रविवार सुबह का है. जौलकांडे निवासी पूनम देवी को प्रसव पीड़ा हुई. परिजनों ने गर्भवती को अस्पताल ले जाने के लिए 108 सेवा को फोन किया. एंबुलेंस जौलकांडे गांव तक पहुंची, लेकिन महिला के घर से पहले ही एंबुलेंस का हब टूट गया जिससे पहिया जाम हो गया.
जानकारी के मुताबिक सड़कों के गड्ढों के कारण एंबुलेंस के हब के नट-बोल्ट ढीले होकर गिर गए, जिसके शॉकर पर दवाब पड़ा और हब टूट गया. हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.