बागेश्वर: 108 एंबुलेंस आपात सेवा के चालक अब लोगों के लिए आफत साबित हो रहे हैं. बीते दिनों एक एंबुलेंस चालक ने शराब के नशे में वाहन को दीवार से भिड़ा दिया. इस घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब एक बार फिर एंबुलेंस चर्चाओं में है. इस बार मरीज को ले जा रहा एंबुलेंस चालक नशे में धुत होकर वाहन में ही सो गया. मरीज को मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया. बाद में कुछ लोगों की पहल के बाद मरीज को दूसरी एंबुलेंस से अल्मोड़ा भेजा गया. पीड़ितों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की. जिसके बाद विभाग ने कार्यवाही करते हुए एंबुलेंस ड्राइवर और ईएमटी को हटा दिया गया है.
बुधवार रात बिलौना निवासी राम प्रसाद पुत्र गौरी राम की तबियत बिगड़ गई. उन्हें खून की उल्टियां होने लगी. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज को अल्मोड़ा के लिए रेफर कर दिया. 108 के माध्मय से मरीज को रात दस बजे अल्मोड़ा के लिए रवाना किया. जिला मुख्यालय से सात किमी चलने के बाद पौड़ीधार के पास चालक ने बार में जाकर शराब पी. जिसके बाद वह एंबुलेंस में आकर सो गया. चालक की इस हरकत से मरीज तथा तीमारदारों की जान हलक में अटक गई. मरीज को बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्होंने इसकी शिकायत सीएमएस, डीएम समेत भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण से की. इसके बाद भाजपा नेता रवि करायत व अन्य लोग मौके पर पहुंचे. मरीज की बिगड़ती हालत को देखते हुए जिला अस्पताल से दूसरी एंबुलेंस से मरीज को अल्मोड़ा भेजा गया.