उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर के राज्य आंदोलनकारियों का DM ऑफिस में धरना, प्रमाण पत्र की मांग पर आंदोलन शुरू - बागेश्वर ताजा समाचार

बागेश्वर के राज्य आंदोलनकारी प्रमाण पत्र की मांग पर डीएम परिसर में धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठे जिले के आंदोलनकारियों ने कहा कि जिले के चयनित 352 राज्य आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र के लिए परेशान किया जा रहा है. जब तक प्रमाण पत्र नहीं दिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

bageshwer
बागेश्वर

By

Published : Jan 5, 2022, 3:42 PM IST

बागेश्वरःजिले के चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों ने प्रमाण पत्र की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है. इसी के तहत डीएम ऑफिस में आंदोलनकारियों ने धरना दिया. बार-बार दस्तावेज मांगने के बावजूद प्रमाण पत्र नहीं देने पर नाराजगी जताई. आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक जिले के सभी चयनित 352 राज्य आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र नहीं दिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

बुधवार को राज्य आंदोलनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. आंदोलनकारियों का कहना है कि पूर्व में प्रशासन ने दस्तावेजों के आधार पर प्रमाण पत्र बनाए जाने का वादा किया था. लेकिन आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र नहीं दिया गया. मामले को लेकर प्रशासन हाईकोर्ट के आदेशों की भी अवहेलना कर चुका है. उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों से बार-बार दस्तावेज मांगे जा रहे हैं. इसके बावजूद आंदोलनकारियों का प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है, जिस कारण आंदोलनकारियों में आक्रोश बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः Haridwar Hate Speech: FIR के बाद भी आरोपी नहीं गिरफ्तार, भीम आर्मी का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

आंदोलनकारियों ने कहा कि जल्द उनकी मांग नहीं सुनी गई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लगातार आंदोलन करने के बावजूद भी हम को आश्वासन पर आश्वासन मिल रहे हैं. लेकिन इस बार ये अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रमाण पत्र मिलने तक जारी रहेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details