बागेश्वरःजिले के चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों ने प्रमाण पत्र की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है. इसी के तहत डीएम ऑफिस में आंदोलनकारियों ने धरना दिया. बार-बार दस्तावेज मांगने के बावजूद प्रमाण पत्र नहीं देने पर नाराजगी जताई. आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक जिले के सभी चयनित 352 राज्य आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र नहीं दिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
बुधवार को राज्य आंदोलनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. आंदोलनकारियों का कहना है कि पूर्व में प्रशासन ने दस्तावेजों के आधार पर प्रमाण पत्र बनाए जाने का वादा किया था. लेकिन आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र नहीं दिया गया. मामले को लेकर प्रशासन हाईकोर्ट के आदेशों की भी अवहेलना कर चुका है. उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों से बार-बार दस्तावेज मांगे जा रहे हैं. इसके बावजूद आंदोलनकारियों का प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है, जिस कारण आंदोलनकारियों में आक्रोश बढ़ रहा है.