बागेश्वर: जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव की अध्यक्षता में आज बैठक का आयोजन किया गया.जिला पंचायत की ये बैठक काफी हंगामेदार रही. बैठक के दौरान जिला पंचायत में पुलिस भी बुलानी पड़ी. विपक्षी सदस्यों ने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. बैठक में बहुमत से नौ करोड़ एक लाख रुपये का बजट पास किया गया.
बैठक शुरू होने के बाद से ही विपक्षी सदस्यों ने जिपं अध्यक्ष पर उनके क्षेत्रों की अनदेखी करने और अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का मुद्दा छेड़ते हुए हंगामा शुरू किया. मामला लगातार बढ़ता गया. एक ओर जिपं अध्यक्ष का कहना था कि सभी सदस्यों से प्रस्ताव मांगे गए थे, लेकिन उन्होंने अपने प्रस्ताव ही नहीं दिये. वहीं, दूसरी ओर विपक्षी सदस्यों का आरोप था कि अध्यक्ष अपनी मनमानी कर रही हैं. वे अपने चहेतों को लाभ पहुंचा रही हैं. बैठक में काफी हंगामा होने के बाद जिपं अध्यक्ष ने बहुमत के आधार पर बजट पारित कर दिया. बजट पारित होने के दौरान विपक्षी सदस्यों पर अपर मुख्य अधिकारी, एकाउंटेंट आदि को बंधक बनाने का आरोप लगा और पुलिस बुला दी गई.