उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन दिन की बारिश के बाद निकली चटक धूप, तापमान में हुई बढ़ोत्तरी - बागेश्वर हिंदी समाचार

बागेश्वर में तीन दिन से हो रही बारिश के बाद आज मौसम साफ हो गया और चटक धूप निकली. वहीं, मौसम साफ होने के बाद तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई.

bageshwar
बारिश के बाद निकली चटक धूप

By

Published : Apr 24, 2021, 3:54 PM IST

बागेश्वर:जिले में तीन दिन की बारिश के बाद शनिवार को मौसम साफ हो गया और चटक धूप निकली. मौसम साफ होने के बाद तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अचानक से पड़ने वाली ठंड से राहत मिली.

दरअसल, बागेश्वर में बुधवार से शुरू हुई हल्की बारिश तीन दिन तक चली. लगातार बारिश होने के कारण लोग अप्रैल के महीने में ठंड महसूस करने लगे थे. वहीं, शनिवार की सुबह तक हुई बारिश के बाद मौसम साफ हो गया और चटक धूप निकली, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. उधर, लगातार हो रही बारिश के कारण जिले का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

ये भी पढ़ें: नेपाली मजदूर से 1.10 लाख की लूट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

वहीं, आज मौसम साफ होने के बाद तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह तक कपकोट में सबसे अधिक 20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. बागेश्वर ब्लॉक में 15 मिली मीटर और गरुड़ में 19.50 मिली मीटर बारिश हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details