बागेश्वर: जिले में शनिवार सुबह करीब 6 बजकर 31 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र गोगीना गांव था. भूकंप की कंपन 6 सेकंड तक महसूस की गई. वहीं, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई है. भूकंप के कारण कपकोट तहसील में एक मकान की दीवार गिरने से महिला और उसका बेटी चोटिल हो गयी.
बता दें कि, भूकंप के कारण कपकोट तहसील में दुग नाकुरी पट्टी के किड़ई गांव में लक्षम राम का मकान क्षतिग्रस्त हो गया. मकान की दीवार गिरने से उसकी पत्नी बसंती देवी और बेटी को चोट आ गई. तहसील प्रशासन ने तत्काल पीड़ित को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पीड़ित परिवार को आपदा राहत राशि के तौर पर 3500 रूपए का चेक और राशन उपलब्ध कराया गया. इस मामले को देखते हुए डीएम ने आईआरएस टीम को अलर्ट कर दिया है.