उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भूकंप के बाद मकान की दीवार गिरने से मां और बेटी घायल, डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

जिले में शनिवार सुबह करीब 6 बजकर 31 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र गोगीना गांव बाताया जा रहा है. भूकंप की कंपन 6 सेकंड तक महसूस की गई.

earthquake
भूकंप के बाद डीएम ने ली बैठक

By

Published : Feb 8, 2020, 9:19 PM IST

बागेश्वर: जिले में शनिवार सुबह करीब 6 बजकर 31 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र गोगीना गांव था. भूकंप की कंपन 6 सेकंड तक महसूस की गई. वहीं, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई है. भूकंप के कारण कपकोट तहसील में एक मकान की दीवार गिरने से महिला और उसका बेटी चोटिल हो गयी.

भूकंप के बाद डीएम ने ली बैठक

बता दें कि, भूकंप के कारण कपकोट तहसील में दुग नाकुरी पट्टी के किड़ई गांव में लक्षम राम का मकान क्षतिग्रस्त हो गया. मकान की दीवार गिरने से उसकी पत्नी बसंती देवी और बेटी को चोट आ गई. तहसील प्रशासन ने तत्काल पीड़ित को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पीड़ित परिवार को आपदा राहत राशि के तौर पर 3500 रूपए का चेक और राशन उपलब्ध कराया गया. इस मामले को देखते हुए डीएम ने आईआरएस टीम को अलर्ट कर दिया है.

ये भी पढ़ें:उत्तरकाशीः राड़ी टॉप में फंसे यात्रियों के लिए देवदूत बना SDRF, बमुश्किल किया रेस्क्यू

डीएम रंजना राजगुरू ने आपदा प्रबंधन कक्ष में तत्काल अधिकारियों की बैठक बुलाकर नुकसान की समीक्षा की. डीएम ने बताया कि तहसील और ब्लॉक स्तर से हर गांव की सूचना ली जा रही है. साथ ही प्रभावितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. कपकोट उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सुबह भूकंप आने के कारण हुई घटना के चलते एक टीम गोगिना और आस-पास के गांवों को रवाना की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details