उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, निर्वाचन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण - जिलाधिकारी रंजना राजगुरु

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर डीएम की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशिक्षण दिया गया.

पंचायत चुनावों की तैयारी में जुटा प्रशासन.

By

Published : Sep 19, 2019, 11:36 PM IST

बागेश्वर:जिला प्रशासन पंचायत चुनावों की तैयारियों में जुटा हुआ है. चुनावों में कोई चूक न हो इसके लिए सभी निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि आचार संहिता लागू हो चुकी है. वहीं, रंजना राजगुरु ने कहा कि बागेश्वर जिले में तीन चरणों मे चुनाव होने हैं और 20 सितम्बर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होनी है.

पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन.

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा कि बागेश्वर जिले में तीन चरणों मे चुनाव होने हैं. पहले चरण का चुनाव बागेश्वर ब्लॉक में 5 अक्टूबर को, दूसरे चरण का मतदान गरुड़ ब्लॉक में 11 अक्टूबर और तीसरे चरण का मतदान कपकोट ब्लॉक में 16 अक्टूबर को होना है. जिसके लिए बागेश्वर विकासखण्ड में 182 मतदान केंद्र व 185 मतदान स्थल बनाए गए हैं. गरुड़ विकासखण्ड में 105 मतदान केंद्र व 124 मतदान स्थल बनाए गए हैं. कपकोट ब्लॉक में 119 मतदान केंद्र और 140 मतदान स्थल बनाए गए हैं.

पढ़ें:कल हाई कोर्ट में होगी सुनवाई, CBI कर सकती है हरीश रावत को गिरफ्तार

वहीं, डीएम ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण है. नामांकन प्रक्रिया और चुनावों में कोई चूक न हो इसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details