उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मौत के बाद हरकत में आया प्रशासन, लोगों ने लगाया लापरवाही का आरोप

बागेश्वर गुनाकोट क्षेत्र पेड़ गिर ने से दो की मौत के बाद हरकत में आया प्रशासन, ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप.

Bageshwar
प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

By

Published : May 28, 2021, 2:36 PM IST

बागेश्वर: गुनाकोट क्षेत्र में पेड़ गिरने की वजह से दो लोगों के मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया है. दरअसल, इस घटना में दो लोगों की मौत होने के बाद प्रशासन की ओर से गांव में आपदा को दावत दे रहे पेड़ों को कटवाया जा रहा है.

ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
गुनाकोट के ग्रामीणों व क्षेत्र पंचायत सदस्य घनश्याम तिवारी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गुनाकोट क्षेत्र में मौजूद उस पेड़ को कटवाने के लिए 2009 में लिखित रूप से ज्ञापन दिया गया था. लेकिन 2021 में दो लोगों की मौत के बाद इस मामले में कार्रवाई की गई और घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

बता दें कि प्रशासन की ओर से इस घटना में मृतक परिवारों को मुआवजा दे दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद ग्रामीणों ने कहा कि बीते 12 सालों से प्रशासन की ओर से इस पर कोई कार्रवाई आखिर क्यों नहीं की गई.

पढ़ें:ब्लैक फंगसः सूचीबद्ध कई अस्पतालों में इलाज की नहीं सुविधा, दर-दर भटक रहे मरीज

दो लोगों की जान जाने के बाद ही प्रशासन हरकत में क्यों आया? 2009 से अभी तक पत्र के हिसाब से जिम्मेदारी तय की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details