बागेश्वर: कांडा तहसील के थर्प लोहारखेत में अवैध खनन की शिकायत को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. उपजिलाधिकारी हरगिरी के आदेश पर नायब तहसीलदार चंद्रप्रकाश ने खान क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां अनियमितता पाई. जिस पर कार्रवाई करते हुए खान प्रबंधक को नोटिस जारी किया.
बता दें कि किसान राजेंद्र नगरकोटी ने बीते दिनों प्रशासन से अवैध खनन को लेकर शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि कांडा के थर्प लोहारखेत में अवैध रूप से खड़िया खनन किया जा रहा है और बिना अनुमति उनके खेत को काट दिया गया है. जिस पर उपजिलाधिकारी हरगिरी ने नायब तहसीलदार को जांच के आदेश दिए.
ये भी पढ़ें:PM मोदी ने गढ़वाली में क्यों की भाषण की शुरुआत, त्रिवेंद्र ने खोला राज
आज नायब तहसीलदार चंद्रप्रकाश ने खान क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि खान क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं और बिना अनुमति के निजी खेत को काटा गया है. राजस्व विभाग की भूमि में बिना अनुमति के पोकलैंड ले जाया गया है.
नायब तहसीलदार ने अनियमितताओं को स्वीकारते हुए इसकी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंप दी है. ग्रामीणों ने बताया कि खान मालिक द्वारा रात में भी पोकलैंड से खनन किया जा रहा है. उन्होंने प्रशासन से रात्रि में हो रहे कार्य की भी जांच कराने की मांग की है.