उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गूगल पर सर्च SBI एप कस्मटर केयर नंबर पर लगाया कॉल, खाते से गायब हुए ₹5 लाख, साइबर टीम ने दबोचा शातिर - जामताड़ा झारखंड से हुआ साइबर फ्रॉड

पुलिस और साइबर क्राइम टीम द्वारा कई बार आगाह किए जाने के बाद भी लोग जागरुक नहीं हो रहे हैं और अपनी गाढ़ी कमाई खो रहे हैं. ऐसे ही एक अन्य मामले में बागेश्वर निवासी एक शख्स ने गूगल से सर्च किए गये SBI के योनो बैंकिंग एप के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया और बिना सोचे समझे एक ऐसा एप डाउनलोड कर दिया जिसके बाद उनके ₹5 लाख खाते से निकाल लिए गये.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 30, 2022, 6:20 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 6:42 PM IST

बागेश्वर: एसबीआई बैंक का कस्मटर केयर अधिकारी बनकर लोगों के खातों से रकम निकालने वाले जामताड़ा झारखंड निवासी आरोपी सरफराज अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये शख्स लंबे समय से लोगों को एनीडेस्क मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर अपने झांसे में लेता था. भिलकोट निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. न्यायालय के आदेश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है.

मामले का खुलासा करते हुए एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि, 21 जून 2021 को नवीन चंद्र जोशी (पुत्र सुरेश जोशी ग्राम भिलकोट, पोस्ट भतोड़ा) ने पुलिस में शिकायत की थी. नवीन ने पुलिस को बताया था कि, उन्होंने एसबीआई यूनो मोबाइल एप के बारे में जानकारी के लिए गूगल से बैंकिंग एप के कस्टमर केयर को नंबर सर्च किया और दिए नंबर पर कॉल किया तो सामने से अज्ञात व्यक्ति ने खुद को कस्मटर केयर अधिकारी बताया और उनको एनीडेस्क मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहा.

जामताड़ा झारखंड का रहने वाला है आरोपी.

ऐसा करने पर उनको फोन का एक्सेस उसे हो गया और उनके एसबीआई खाते से ₹5 लाख, तीन हजार, 906 रुपये निकाल लिए गये. लिखित शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया. इसके बाद साइबर सेल मामले की छानबीन में जुटी. सीओ शिवराज सिंह राणा, एसपी ऑपरेशन अंकित कंडारी ने भी मामले पर नजर बनाए रखी.
इसे भी पढ़ें-साइबर क्राइम हब बना जामताड़ा, इंटरनेशनल जर्नल ऑफ रिसर्च की रिपोर्ट में भी बताए गए इनके धोखाधड़ी के तरीके

साइबर सेल के माध्मय से आरोपी सरफराज अंसारी (पुत्र रिवाज अंसारी निवासी ग्राम बरियापुर, पोस्ट शीलतपुर करमाटा, जिला जमताड़ा झारखंड) की गिरफ्तारी के लिए निरीक्षक इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई. दो हफ्ते पहले पुलिस टीम ने झारखंड के धनबाग, जामताड़ा में अरोपी के निवास स्थान पर दबिश दी तो वो घर में नहीं मिला.

इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए मुखबिर सक्रिय किए. इसके बाद आरोपी को संवाना स्पार्ट सेक्टर 25 थाना निगही जिला पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया. न्यायालय के आदेश के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

Last Updated : Aug 30, 2022, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details