उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: एबीवीपी ने NRC और CAA के समर्थन में निकाली जागरूकता रैली, कहा- घुसपैठ पर विराम लगेगा

बागेश्वर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने NRC व CAA के समर्थन में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को कानून की पूरी जानकारी दी.

etv bharat
NRC और CAA जागरूकता रैली

By

Published : Jan 1, 2020, 10:27 AM IST

बागेश्वर:नागरिकता संशोधन अधिनियम तथा सिटीजनशिप अमेंडमेंट कानून को लेकर जहां देश के विभिन्न राज्यों में बवाल बना हुआ है. वहीं उत्तराखंड में इसे एक मुहिम अभियान के रूप में देखा जा रहा है. बागेश्वर में इसकी एक झलक देखने को मिली, जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने NRC व CAA को लेकर जागरूकता रैली निकाली. उन्होंने इसे राष्ट्रहित में उठाया गया कदम बताया.

NRC और CAA जागरूकता रैली.

छात्रों ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून लागू होने पर देश में घुसपैठ पर विराम लगेगा. भारत के किसी व्यक्ति की नागरिकता नहीं जाएगी और न ही इस बिल से भारत में रह रहे अल्पसंख्यकों का कोई अहित होगा.

इस अवसर पर परिषद से जुड़े छात्रों ने डिग्री कॉलेज से तिरंगा मार्च निकाला. मार्च के बाद छात्राओं द्वारा गोष्ठी भी की गई. एबीवीपी के जिला प्रभारी मनीष खंडूड़ी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कानून का विद्यार्थी परिषद स्वागत करता है और उन्होंने सरकार का आभार भी जताया.

उन्होंने कहा इस कानून से देश के किसी भी नागरिकों का कोई अहित नहीं होगा, जो भारत का नागरिक हैं, वह भारत का ही नागरिक रहेगा. इस कानून का किसी जाति या धर्म पर भी कोई असर नहीं होगा.

इसके साथ ही उन्होनें कहा कि सरकार ने देश में बढ़ रहे अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए यह कानून बनाया है, जिसका कुछ लोगों ने गलत अर्थ निकाल लिया है और अफवाह फैलाकर समाज को बांटने और देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

इसलिए NRC व CAA को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिले की समस्त तहसीलों में लोगों को इस कानून की जानकारी देकर जागरूक करने का काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details