उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर पहुंची AAP की रोजगार गारंटी यात्रा, कोठियाल बोले- जनता को छल रहे कांग्रेस-बीजेपी

बागेश्वर पहुंचे कर्नल अजय कोठियाल ने युवाओं को रोजगार देने का गारंटी दिया. उन्होंने कहा कि युवाओं को राह सही राह पर ले जाना बहुत जरूरी है. कांग्रेस और बीजेपी पर जनता को छलने का आरोप भी लगाया.

ajay kothiyal
अजय कोठियाल

By

Published : Oct 5, 2021, 9:23 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 10:23 PM IST

बागेश्वरः आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी तिरंगा यात्रा बागेश्वर पहुंची. जहां आप नेता कर्नल अजय कोठियाल का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान अजय कोठियाल ने कहा कि पहाड़ का पानी और जवानी को सही दिशा देने का समय आ गया है. पलायन बेहतरी के लिए हो तो ठीक है, लेकिन मजबूरी के लिए पलायन हो रहा है. सरकार बनाने का सिस्टम ठीक नहीं है. जिसे बदलना जरूरी है.

आम आदमी पार्टी की मंडलसेरा में आयोजित सभा में कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड नव निर्माण के लिए ही आप ने राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. 20 साल बाद भी उत्तराखंड राज्य की अवधारणा पूरी नहीं हो सकी है. राष्ट्रीय दल बारी-बारी से जनता को छलते आए हैं. पहाड़ों से निरंतर पलायन बढ़ रहा है, रोजगार की कोई नीति नहीं है.

AAP की रोजगार गारंटी यात्रा.

ये भी पढ़ेंःगोदियाल के गढ़ में सेंध, पूर्व राज्य मंत्री गणेश चंद्रा समर्थकों के साथ AAP में शामिल

युवाओं को रोजगार गारंटीःकोठियाल ने कहा किआप की सरकार बनते ही युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. जब तक रोजगार नहीं मिलता तो उन्हें पांच हजार रुपए महंगाई भत्ता दिया जाएगा. 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी. लाखों लोग अब तक फ्री बिजली के गारंटी कार्ड बनवा चुके हैं.

जल, जंगल और जमीन के बने चौकीदारःउन्होंने कहा कि युवाओं को राह सही राह पर ले जाना है. पहाड़ में बिजली, पानी की कोई कमी नहीं है. जल, जंगल और जमीन के वह केवल चौकीदार बने हैं, लेकिन उनका दोहन कोई और कर रहा है. विपरीत परिस्थितियों में राजनीति में आए हैं.

ये भी पढ़ेंःकर्नल कोठियाल का BJP-कांग्रेस पर वार, पौड़ी के ग्रामीणों से मांगे वोट

विधानसभा से आप के उम्मीदवार बसंत कुमार ने कहा कि लोगों को बीजेपी और कांग्रेस पर अब यकीन नहीं है. भ्रष्टाचार चरम पर है और बेरोजगारों को पांच हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. सरकार बनने के छह माह के भीतर एक लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

Last Updated : Oct 5, 2021, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details