बागेश्वर:जिले में उप चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ चुका है. वहींआम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार और पूर्व प्रत्याशी भैरवनाथ टम्टा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दोनों नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई.
बागेश्वर उपचुनाव रण: AAP पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार और भैरवनाथ टम्टा ने कांग्रेस की ली सदस्यता - Bageshwar by election
Bageshwar by election बागेश्वर उपचुनाव का रण रोचक होने जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारने से पहले जमीन तैयार कर रही है. वहीं माननीय बनने के सपने संजोए नेता टिकट पाने के लिए जुगत भिड़ाते दिख रहे हैं.
गौर हो कि बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस बीजेपी ने ताकत झोंक दी है. वहीं पार्टी में आने-जाने का सिलसिला भी जारी हो गया है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार और पूर्व प्रत्याशी भैरवनाथ टम्टा ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. इस मौके पर बसंत कुमार और भैरव नाथ अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे, जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दोनों नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई.बता दें कि कांग्रेस पार्टी आज देर शाम तक अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर सकती है.
इसी के तहत बागेश्वर में एक बैठक आयोजित की गई है, जिसमें प्रत्याशी को लेकर मंथन किया जाएगा. बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, ललित फर्स्वाण, हरिश ऐठानी, महेंद्र लूंठी,राजेंद्र टंगड़िया, गीता रावल, लोकमणी पाठक,जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला और गोपा धपोला, डॉ. उमा शंकर मौजूद रहेंगे. गौर हो कि वहीं बीते दिन बागेश्वर उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था. जहां कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रंजीत दास ने देहरादून में भाजपा की सदस्याता ग्रहण कर ली. रंजीत दास को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.