बागेश्वर: गैरसैंण मंडल को लेकर आम आदमी पार्टी का धरना दूसरे दिन भी जारी है. बागेश्वर को कुमाऊं मंडल से हटाकर गैरसैंण कमिश्नरी में जोड़ने के फैसले से आम आदमी पार्टी में भारी रोष है. जिलाधिकारी कार्यालय में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन भी धरना प्रर्दशन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गैरसैंण को तीसरी कमिश्नरी घोषित कर बागेश्वर को शामिल करने का फैसला लिया है, उसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा.