उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नवरात्र पर एक महिला ने तीन कन्याओं को दिया जन्म, ग्रामीणों ने बताया देवी का स्वरूप - बागेश्वर न्यूज

कराला पालड़ी गांव के भगवत सिंह के घर में नवरात्रि पर देवी ने विशेष कृपा बरसाई है. उनके घर में एक साथ तीन कन्याओं ने जन्म लिया. एक साथ तीन बच्चों का पैदा होना क्षेत्र का पहला मामला है. परिजनों ने कन्याओं को लक्ष्मी, पार्वती और सरस्वती का रूप बताया है. साथ ही पूरे गांव में मिष्ठान वितरण भी किया.

तीन कन्याओं का जन्म

By

Published : Oct 2, 2019, 8:13 PM IST

बागेश्वरःकराला पालड़ी गांव में एक महिला ने तीन कन्याओं को जन्म दिया है. कन्याओं के जन्म पर परिजनों में खुशी का माहौल है. साथ ही परिजनों ने क्षेत्र में मिठाई वितरण कर खुशी जताई है. वहीं, नवरात्र पर जन्मे इन कन्याओं को स्थानीय लोग देवी का रूप मान रहे हैं.

महिला ने तीन बच्चियां को दिया जन्म.

नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व माना जाता है. इस दौरान उपवास और पूजा करने वालों के घर कन्याओं का आगमन बेहद शुभ माना जाता है. लोग नवरात्र में बेटी के जन्म को साक्षात देवी की कृपा मानते हैं. इसी कड़ी में कराला पालड़ी गांव के भगवत सिंह के घर में देवी ने विशेष कृपा बरसाई है. उनके घर में एक साथ तीन कन्याओं ने जन्म लिया. एक साथ तीन बच्चों का पैदा होना क्षेत्र का पहला मामला है. परिजनों ने कन्याओं को लक्ष्मी, पार्वती और सरस्वती का रूप बताया है. साथ ही पूरे गांव में मिष्ठान वितरण भी किया.

ये भी पढ़ेंःत्योहारों में देहरादून से चलने वाली सभी ट्रेनें पैक, करना पड़ सकता है लंबा इंतजार

जानकारी के मुताबिक, कराला पालड़ी गांव के भगवत सिंह का विवाह पांच साल पहले पूर्व हेमा देवी के साथ हुआ था, लेकिन अभी तक उनकी कोई संतान नहीं थी. दंपति अस्पताल का चक्कर लगाने के बाद बीते लंबे समय से भगवान से संतान होने की दुआ मांग रहे थे. इसी कड़ी में शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर उनके घर एक साथ तीन बेटियों ने जन्म लिया है.

परिजनों ने क्षेत्र में मिठाई वितरण कर जताई खुशी.

ये भी पढ़ेंः8 बच्चों को छोड़ 16 साल के प्रेमी के साथ फरार हुई 58 साल की महिला, परिजनों ने पकड़कर की धुनाई

भगवत सिंह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं. वो अपनी पत्नी को भी वहीं लेकर गए हैं. बच्चियों के दादा हीरा सिंह और दादी हंसी देवी ने बताया कि शादी के कई साल तक पोता-पोती के नहीं होने से उन्हें चिंता सता रही थी. अब जाकर भगवान ने उनकी मनोकामना पूरी की है. उन्होंने बताया कि तीनों पोतियां और बहू पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details