बागेश्वरःकराला पालड़ी गांव में एक महिला ने तीन कन्याओं को जन्म दिया है. कन्याओं के जन्म पर परिजनों में खुशी का माहौल है. साथ ही परिजनों ने क्षेत्र में मिठाई वितरण कर खुशी जताई है. वहीं, नवरात्र पर जन्मे इन कन्याओं को स्थानीय लोग देवी का रूप मान रहे हैं.
नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व माना जाता है. इस दौरान उपवास और पूजा करने वालों के घर कन्याओं का आगमन बेहद शुभ माना जाता है. लोग नवरात्र में बेटी के जन्म को साक्षात देवी की कृपा मानते हैं. इसी कड़ी में कराला पालड़ी गांव के भगवत सिंह के घर में देवी ने विशेष कृपा बरसाई है. उनके घर में एक साथ तीन कन्याओं ने जन्म लिया. एक साथ तीन बच्चों का पैदा होना क्षेत्र का पहला मामला है. परिजनों ने कन्याओं को लक्ष्मी, पार्वती और सरस्वती का रूप बताया है. साथ ही पूरे गांव में मिष्ठान वितरण भी किया.
ये भी पढ़ेंःत्योहारों में देहरादून से चलने वाली सभी ट्रेनें पैक, करना पड़ सकता है लंबा इंतजार