बागेश्वर: कांडा तहसील क्षेत्र में दानूथल के समीप के जंगल में 26 मार्च की सुबह तीन ग्रामीण हरीश, रमेश और जीवन शाही का शिकार करने के लिए मिट्टी की गुफा के अंदर गए थे. इस दौरान गुफा में मिट्टी का टीला गिरने से तीनों गुफा में दब गए. जिसमें पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से हरीश और रमेश को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन जीवन गुफा में काफी अंदर फंस गया था.
जिसके बाद कपकोट एसडीआरएफ टीम को रेस्क्यू का कार्य सौंपा गया. एसडीआरएफ ने जेसीबी व पोकलैंड मशीन की मदद से आज 53 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जीवन को गुफा से निकाला. जिसके बाद डॉक्टर ने जांच कर जीवन को मृत घोषित कर दिया.