बागेश्वर:भद्रकाली कपूरी जंगल में नदी किनारे शिकार करने निकले तीन शिकारियों में से एक का शव मौके से बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि उसकी सीने और चेहरे पर गोली के छर्रों के निशान पाए गए हैं. फिलहाल कांडा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मृतक के साथ गए दो लोगों से पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम कांडा पुलिस थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धपोला सेरा गांव का 35 वर्षीय रविंद्र सिंह पुत्र हयात सिंह अपने दो साथी कांडा के संजय नगरकोटी (39) पुत्र नंदन सिंह नगरकोटी और भदौरा निवासी पवन धपोला (33) पुत्र सुरेंद्र सिंह धपोला के साथ भद्रकाली कपूरी जंगल के में शिकार करने के लिए गए थे.