बागेश्वर: जिले के दूरस्थ तहसील शामा से भनार जा रही बोलेरो जुबरा के समीप गहरी खाई में गिर गई. हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पुर पहुंची पुलिस ने शव का रेस्क्यू किया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर शाम भनार गांव के सिमलगांव निवासी दिनेश सिंह कोरंगा बोलेरो (यूके 02 टीए 0891) से शामा से अपने घर की ओर जा रहा था. इस दौरान जुबरा के पास वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा.
बागेश्वर में खाई में गिरी बोलेरो ये भी पढ़ें:नंबर प्लेट या नेम प्लेट? बेटे ने किया ऐसा काम, पुलिस ने काटा चालान, पापा भी हुए हैरान
सूचना मिलने पर शामा चौकी पुलिस और कपकोट फायर सर्विस की टीम ने रात को ही रेस्क्यू अभियान चलाया. खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू में काफी दिक्कत हुई. रात को वाहन तो दिखा पर चालक का पता नहीं चल सका.
बुधवार की सुबह कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने चालक के शव को सड़क तक लेकर पहुंचे. थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने कहा वाहन पहले पहाड़ी से टकराया, फिर गहरी खाई में जा गिरा. घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है.