उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर को मिली ऑक्सीजन युक्त 9 एंबुलेंस की सौगात - बागेश्वर न्यूज

बागेश्वर जिले को ऑक्सीजन युक्त 9 एंबुलेंस की सौगात मिली है. अब कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

oxygen ambulance
बागेश्वर ऑक्सीजन एंबुलेंस

By

Published : May 22, 2021, 2:25 PM IST

बागेश्वरः कोरोना मरीजों को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल तक लाने के लिए जिले में 9 ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस शुरुआत की गई है. जिसके तहत बागेश्वर, गरुड़ और कांडा के लिए दो-दो ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस संचालित की गई हैं. जबकि, कपकोट के लिए तीन एंबुलेंस शुरू की गई हैं.

इन डेडिकेटेड ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस के संचालन के लिए 24×7 की तर्ज पर एकीकृत कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. जिसके लिए 05963-221822 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा कोविड मरीज किसी प्रकार की सहायता और जानकारी डीसीएससी मोबाइल नंबर 7302565762से भी हासिल कर सकते हैं. इस एकीकृत कंट्रोल रूम पर जानकारी देने के बाद कोविड मरीजों को लेने के लिए ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस उनके क्षेत्र में पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंःआम आदमी पार्टी ने की ऑटो एंबुलेंस सेवा की शुरूआत

वहीं, इस सेवा की शुरुआत विधायक बागेश्वर चंदन राम दास, जिलाधिकारी विनीत कुमार, जिलाध्यक्ष बीजेपी शिव सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर की. गौर हो कि जिले में कोविड मरीजों के इलाज के लिए शुरू की गई एकीकृत ऑक्सीजन सेवा के अलावा दस अतिरिक्त एंबुलेस भी चिकित्सकीय सेवा में संचालित हैं.

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन जिला स्तर पर कोविड मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. जिसकी दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एकीकृत ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस सेवा में कार्य करने वाले चिकित्सकीय अधिकारी और कर्मचारियों को पीपीई किट, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था करने के निर्देश स्वास्थ विभाग को दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details