उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्किल इंडिया के तहत सिरकोट में दिया जा रहा प्रशिक्षण, 65 महिलाएं हो रहीं ट्रेंड - Skill India program in Sirkot

स्किल इंडिया के तहत महिलाओं को सिलाई-कड़ाई बुनाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

65 women are being given stitching rigorous training in Sirkot
स्किल इंडिया के तहत प्रशिक्षित की जा रही महिलाएं

By

Published : Mar 5, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 12:29 PM IST

बागेश्वर: सिरकोट में स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. यहां 65 महिलाओं को इस उद्देश्य से सिलाई कड़ाई व बुनाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके अलावा इससे प्रदेश में हो रहे पलायन पर रोक लगाने की कोशिश भी की जा रही है.

प्रदेश में बीते कुछ वर्षों से सरकार ने कौशल विकास व स्किल इंडिया पर विशेष जोर दिया है. इसका मकसद युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रति प्रेरित करना है. इसी के तहत सिरकोट मे सिलाई कड़ाई को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें 65 महिलाओं को सिलाई कड़ाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सिलाई कड़ाई सीख रही महिलाओं का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रमों से हम सभी को आत्मनिर्भर बनने के मौके मिलते हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड: सोमवार को मिले 47 नए मरीज, बीते दो दिनों में एक भी मरीज की मौत नहीं

स्किल इंडिया के तहत महिलाओं को सिलाई, कड़ाई का प्रशिक्षण दे रही सुमन सनवाल ने कहा कि स्किल इंडिया के तहत ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार हो रहे हैं. इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उनको आत्मनिर्भर बनाना है. प्रदेश में तेजी से हो रहे पलायन के कारणों की जब पड़ताल की गई, तब यह बात सामने आई कि रोजगार के कारण युवा तेजी से गांव छोड़ रहे हैं. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने कौशल विकास से जुड़ी योजनाओं पर विशेष फोकस करना शुरू किया.

पढ़ें-उत्तराखंड: सोमवार को मिले 47 नए मरीज, बीते दो दिनों में एक भी मरीज की मौत नहीं

इस समय प्रदेश में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और विश्व बैंक पोषित उत्तराखंड वर्क फोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है. जिसके तहत युवाओं को खुद के रोजगार से जोड़ना है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details