बागेश्वर:उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच कोरोना मरीजों और स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आ रही है. जिले से 52 कोरोना संक्रमित लापता हैं. जिससे स्वास्थ्य महकमा ढूंढने में लगा हुआ है. इन सभी संक्रमितों पर कोरोना महामारी अधिनियमों के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
बीते दिन तक जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 130 पहुंच गई है. जिनमें से कोविड अस्पताल में 17, डिग्री कॉलेज स्थित कोविड केयर सेंटर में 16 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करा रहे हैं. इसके अलावा 45 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में है.अगर इनकों जोड़ दिया जाए तो कुल 78 संक्रमित अपना इलाज करा रहे हैं. जिसमें से 52 कोरोना संक्रमितों लापता हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि लापता संक्रमितों की तलाश जारी है. दरअसल, इन सभी लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था. जिसके बाद इन संक्रमितों से स्वैच्छिक शपथ पत्र भरवाया गया था कि रिपोर्ट आने तक वह अपने घर में ही आइसोलेशन में रहेंगे. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इनको ढूढ़ने की कोशिश की गई तो कोई भी अपने पते पर नहीं मिले. संक्रमितों का मोबाइल नंबर भी गलत मिला.
पढ़ें:कोरोना ने बढ़ाई तीरथ सरकार की चिंता, मंत्री गणेश जोशी ने दिए लॉकडाउन के संकेत
प्रभारी सीएमओ डॉ. प्रमोद जंगपांगी ने बताया कि लापता संक्रमितों को ढूंढा जा रहा है. उन पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी. सभी की रिपोर्ट पुलिस को सौंपी जा चुकी है. पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया की रोज की रिपोर्ट साझा कर कांटेक्ट ट्रैसिग की जा रही है. आइसोलेशन की कार्रवाई भी की जारी है.