उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वरः मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 51 लाख का ऋण पास

बागेश्वर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 18 लोगों को विभिन्न व्यवसायों के लिए 51 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया है.

Bageshwar
बागेश्वर

By

Published : Jun 7, 2021, 10:29 PM IST

बागेश्वरःजिले के बेरोजगार एवं प्रवासी युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का साक्षात्कार लिया गया.

साक्षात्कार के लिए 38 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. जिनमें से 18 लोग अनुपस्थित रहे. वहीं उपस्थित 20 लोगों मे से 18 लोगों को विभिन्न व्यवसायों के लिए 51 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया.

ये भी पढ़ेंः कोरोना कर्फ्यू की नई SOP के विरोध में व्यापारियों का हल्लाबोल, सरकार का फूंका पुतला

किन्नर समाज की मांग

बागेश्वर में लॉकडाउन का असर किन्नर समाज पर भी देखने को मिल रहा है. जिसके चलते किन्नर समाज ने सरकार से पेंशन और आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है. हालांकि कुछ किन्नर इन दिनों खेती और पशुओं को पालकर अपना घर चला रहे हैं. जिले के समाजसेवी भैरवनाथ टम्टा ने भी शासन-प्रशासन किन्नर समाज के कल्याण के लिए योजनाएं संचालित करने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details