उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: पांच और लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, जिले में 21 पहुंचा आंकड़ा - CMO BS Rawat

बीती रात जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टी हुई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 21 हो गई है.

5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टी
5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टी

By

Published : Jun 2, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 8:50 PM IST

बागेश्वर: बीती रात जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टी हुई. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 21 हो गई है, जिसमें 16 एक्टिव केस है. ये सभी कोरोना पॉजिटिव प्रवासी है, जो कुछ दिन पहले बाहरी प्रदेशों से आए थे. जिनको प्रशासन द्वारा संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा है. वहीं जिले में अब तक 5 कोरोना मरीज ठीक होकर वापस घर भी जा चुके हैं.

बागेश्वर में मिले पांच और लोग कोरोना पॉजिटिव.

बता दें कि, बीते दिन जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 79 लोगों के सैंपल लकर जांच के लिए भेजे थे. जिसमें रविवार को 55 लोगों की और सोमवार को 19 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. शेष 5 लोगों की संदिग्ध मानी जा रही रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें 4 पुरुष और 1 महिला शामिल है. हालांकि, जांच के बाद सभी लोगों को एहतियात के तौर पर जिला मुख्यालय में बने संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. वहीं कोरोना की पुष्टी होने के बाद सभी का इलाज जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में बने कोविड अस्पताल में किया जाएगा.

पढ़ें-मंत्री सतपाल महाराज के पांच रिश्तेदार फिर एम्स में हुए भर्ती, कल हुए थे डिस्चार्ज

वहीं सीएमओ बीएस रावत ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 21 हो गई है. जिसमें 5 लोग सही होकर वापस घर चले गए हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार दोपहर तक जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 थी, जो शाम तक बढ़कर 16 हो गई है. इस दौरान सभी रोगियों का इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि इन सभी प्रवासियों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे. इसके बावजूद करोना संक्रमण की पुष्टी हो रही है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details