बागेश्वर: बीती रात जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टी हुई. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 21 हो गई है, जिसमें 16 एक्टिव केस है. ये सभी कोरोना पॉजिटिव प्रवासी है, जो कुछ दिन पहले बाहरी प्रदेशों से आए थे. जिनको प्रशासन द्वारा संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा है. वहीं जिले में अब तक 5 कोरोना मरीज ठीक होकर वापस घर भी जा चुके हैं.
बता दें कि, बीते दिन जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 79 लोगों के सैंपल लकर जांच के लिए भेजे थे. जिसमें रविवार को 55 लोगों की और सोमवार को 19 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. शेष 5 लोगों की संदिग्ध मानी जा रही रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें 4 पुरुष और 1 महिला शामिल है. हालांकि, जांच के बाद सभी लोगों को एहतियात के तौर पर जिला मुख्यालय में बने संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. वहीं कोरोना की पुष्टी होने के बाद सभी का इलाज जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में बने कोविड अस्पताल में किया जाएगा.