बागेश्वर: पिंडारी ग्लेशियर से लौट रहे 42 देशी और विदेशी पर्यटकों को सुरक्षित कपकोट लाया गया है. ये सभी लोग द्वाली के समीप फंस गए थे. खरकिया से टैक्सियों के जरिए पर्यटकों को कपकोट लाया गया. वहीं, वन विभाग की अनुमति के बिना ग्लेशियर की ओर गए पर्यटकों पर कार्रवाई भी तय है. इतना ही नहीं, अब ग्लेशियर जाने वालों के पंजीकरण आदि को लेकर बेहतर सिस्टम भी तैयार किया जाएगा.
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि द्वाली से 42 पर्यटक और स्थानीय लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू पूरा हो गया है. बंगाल के लगभग 15 व करीब 6 विदेशी पर्यटकों का भी रेस्क्यू किया गया है. पर्यटकों को पांच टैक्सियों के जरिए कपकोट लाया गया, जहां उनके नाम, पता आदि की जानकारी जुटाई गई. पर्यटकों के मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें जिला मुख्यालय की तरफ रवाना कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःसुंदरढूंगा घाटी में ट्रैकिंग के लिए गए चार पर्यटकों की मौत, 20 पर्यटक लापता
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि, वन विभाग से सूचना मिली है कि किसी भी ट्रैकर ने पंजीकरण नहीं करवाया था, जबकि वन विभाग ने ग्लेशियर की ओर जाने वालों के लिए पंजीकरण की व्यवस्था की है. रजिस्ट्रेशन नहीं कराने के बावजूद बंगाल के पर्यटक बिना अनुमति वहां गए और फंस गए. ऐसे पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. डीएम ने बताया कि ग्लेशियर आने-जाने वालों पर अब प्रशासन नजर रखेगा. सिस्टम को बेहतर बनाया जाएगा.
वही, पिंडारी ग्लेशियर से लौटे पर्यटकों ने प्रशासन का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि वो करीब एक हफ्ते पहले पिंडारी की तरफ निकले थे. मौसम खराब होने और पुलों के बहने से वहीं फंस गए थे. वापस लौटने की उन्हें काफी खुशी है.