उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: चार फुटबॉल खिलाड़ियों का राज्य महिला टीम में चयन - बागेश्वर की महिला खिलाड़ी

बागेश्वर जिले खिलाड़ियों ने इन दिनों परचम लहरा रखा है. जिले की चार फुटबॉल खिलाड़ियों का उत्तराखंड सीनियर महिला फुटबॉल टीम में चयन हुआ है.

Uttarakhand senior football women team
उत्तराखंड सीनियर महिला फुटबॉल

By

Published : Nov 25, 2021, 7:22 PM IST

बागेश्वर: प्रदेश के बागेश्वर जिले की रहने वाली चार लड़कियों का चयन उत्तराखंड सीनियर महिला फुटबॉल टीम में हुआ है. चारों खिलाड़ी केरल के कोझिकोड में 28 नवंबर से होने वाली 26वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम से खेलेंगी. राष्ट्रीय प्रतियोगिता के ‌लिए जिले के खिलाड़ियों का चयन होने पर खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है.

बागेश्वर जिले खिलाड़ियों ने इन दिनों परचम लहरा रखा है. हाल ही में बागेश्वर जिले फुटबाल खिलाड़ी रोहित दानू को देश के लिए खेलने का मौका मिला था. वहीं जिले की महिला फुटबॉलर भी स्टेट और नेशनल लेवल पर खेल कर बागेश्वर का नाम रोशन कर रही है.

पढ़ें-सरकारी उपेक्षा का दंश झेल रही नेशनल हॉकी खिलाड़ी, हाथों में स्टिक की जगह पकड़नी पड़ी कड़ाही

फुटबाल कोच नीरज पांडेय ने बताया कि बड़ेत की नेहा पालनी (डिफेंडर), लोहारखेत की मीना देवली (गोलकीपर), चलकाना की मनीषा मेहता (मिडफील्डर) और जगथाना की दिव्या (डिफेंडर) को उनके उत्कृष्ट खेल का पुरस्कार मिला है.

चारों महिला खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल के दम पर प्रदेश की टीम में स्थान बनाया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने का गौरव हासिल किया है. चयनित खिलाड़ियों को जिला क्रीड़ाधिकारी विनोद सिंह वल्दिया, सुल्तान खान, सूरज जोशी, दलीप मेहरा, महिपाल गढ़िया, गणेश धपोला, संजय खेतवाल, धीरज कोरंगा, गुंजन बाला और किरन नेगी आदि ने शुभकामनाएं दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details