उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खड़िया खान में मलबे की चपेट में आकर 4 मजदूर घायल, एक की हालत नाजुक - Accident happened in Bageshwar Khadia Khan

इनदिनों पहाड़ी जनपदों में बारिश हो रही है. बावजूद इसके रीमा क्षेत्र में खड़िया खान में खनन का कार्य चल रहा है. ऐसे में शुक्रवार को पहाड़ी दरकने के कारण उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी राम किशन (55वर्षीय), अभिषेक (18वर्षीय), अमर सिंह (55वर्षीय) और सूरजीत (17वर्षीय) मलबे की चपेट में आकर घायल हो गए.

Accident happened in Bageshwar Khadia Khan
खड़िया खान में मलबे की चपेट में आकर 4 मजदूर घायल,.

By

Published : Apr 15, 2022, 8:58 PM IST

बागेश्वर: रीमा क्षेत्र की एक खड़िया खान में लैंडस्लाइड की चपेट में आने से चार मजदूर घायल हो गए. वहीं, घायलों में एक मजदूर की हालत नाजुक बताई जा रही है. ऐसे में जिला प्रशासन इस पूरे मामले की जांच में जुट गया है.

बता दें कि इनदिनों पहाड़ी जनपदों में बारिश हो रही है. बावजूद इसके रीमा क्षेत्र में खड़िया खान में खनन का कार्य चल रहा है. ऐसे में शुक्रवार को पहाड़ी दरकने के कारण उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी राम किशन (55वर्षीय), अभिषेक (18वर्षीय), अमर सिंह (55वर्षीय) और सूरजीत (17वर्षीय) मलबे की चपेट में आकर घायल हो गए.

पढ़ें-गौरीकुंड-रुद्रप्रयाग राजमार्ग पर आया मलबा, सैकड़ों वाहन बीच रास्ते में फंसे

वहीं, घटना के बाद चारों घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉ. गिरिजा जोशी के अनुसार, तीन घायलों की हालत अब खतरे से बाहर है जबकि, अमर सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज चल रहा है. उपजिलाधिकारी हर गिरी ने बताया कि यह खड़िया खान उडियार में है. जिसके पट्टाधारक दीवान सिंह पपोला हैं. घटना की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details