बागेश्वर: जिले में बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 39 बेरोजगारों को समिति ने 1.7 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया है. वहीं, ऋण देने से पहले जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए युवाओं का साक्षात्कार लिया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना महत्वपूर्ण है. जिसमें अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का उद्देश्य से उन्हें ऋण मुहैया कराया जा रहा है. ऐसे में यह योजना पलायन रोकने में भी सहायक साबित होगी.
बता दें कि जनपद बागेश्वर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए 54 युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किये थे. जिसमें 10 आवेदनकर्ता अनुपस्थित रहे और पांच एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया गया था. ऐसे में बाकि बचे 39 युवाओं का साक्षात्कार के बाद बकरी पालन, मुर्गी पालन, डेयरी, रेडीमेड गारमेंट्स सहित अन्य व्यवसाय हेतु 1.7 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है.