बागेश्वर: कौसानी थाने में दो लोगों के खिलाफ नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी कर 2.55 लाख की ठगी (2.55 lakh fraud) का मामला सामने आया था. जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए इस मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे. जिसके कारण उनकी धरपकड़ नहीं हो पा रही थी. वहीं, अब दोनों आरोपियों को कौसानी पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद दोनों को बागेश्वर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, कौसानी थाने (Kausani police) में बीती 12 अक्टूबर 2021 को अनामय आश्रम कौसानी के डॉ. कुलदीप नौटियाल ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ नौकरी का झांसा देकर और धोखाधड़ी कर लोगों के पैसे अपने अकाउंट में डलवाने के आरोप में तहरीर दी थी. जिसके बाद कौसानी पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी.