बागेश्वर: जिले में होली के पर्व को देखते हुए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ है. इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लही है. पुलिस व एसओजी टीम ने 1.220 चरस के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
मुखबिर की सूचना पर थाना बैजनाथ, चौकी डंगोली पुलिस व एसओजी बागेश्वर की सयुंक्त टीम द्वारा चौकी डंगोली से लगभग 600 मीटर आगे ग्वालदम मोटर मार्ग पर 2 संदिग्ध व्यक्ति अभियुक्त सुंदर सिंह नेगी व भाष्कर चंद्र लोहनी मिले. जिनसे पुलिस टीम ने पूछताछ करते हुए चेकिंग की. दोनों के पास से चरस बरामद की गई. चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को अभियुक्त सुंदर सिंह के कब्जे से 0.544 किलोग्राम, भाष्कर चंद्र लोहनी के कब्जे से 0.676 किलोग्राम चरस बरामद हुई. दोनों से कुल 01.220 किलोग्राम चरस बरामद की गई.