बागेश्वर:कोरोना के कारण बागेश्वर जिले में मरने वालों का आंकड़ा 21 पहुंच गया है. बागेश्वर निवासी 36 वर्षीय व्यक्ति को बुधवार को सांस फूलने की शिकायत पर जिला अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल में उसका एंटीजन टेस्ट किया गया. कोरोना पाजिटिव आने पर उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया, जहां दोपहर 3.30 बजे उसने दम तोड़ दिया.
मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ बीडी जोशी ने बताया कि आज कोरोना के 934 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. अभी तक जनपद में कोरोना के 2170 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. 521 मरीजों में से 59 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा है. जबकि अन्य 462 होम आइसोलशन में हैं. इसके साथ ही 21 व्यक्ति की मौत हो चुकी है. गुरुवार को जनपद में कोरोना के 131 केस आए हैं. और 12 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं.