उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर 12वीं के छात्र ने लगाई फांसी

बागेश्वर में 12वीं के एक छात्र ने परीक्षा में फेल होने के बाद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. छात्र ने अपने मामा के घर से 100 मीटर की दूरी पर पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.

bageshwar
बागेश्वर

By

Published : Jun 7, 2022, 10:03 PM IST

बागेश्वर:उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम कई घरों में खुशी लेकर आया. वहीं, बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर कक्षा 12वीं के एक छात्र ने आत्मघाती कदम उठा लिया. मामा के घर के पास ही जंगल में फांसी लगाकार अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया. पोस्टमॉर्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

कपकोट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोरबलड़ा निवासी 17 वर्षीय मनोज दानू पुत्र हीरा सिंह दानू निवासी ने इस बार हल्द्वानी के एचएन इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा दी थी. छुट्टी होने के कारण वह इन दिनों अपने मामा प्रकाश सिंह दानू निवासी उगिंया धूर आया था. सोमवार को इंटर बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हुए लेकिन वह फेल हो गया. रिजल्ट आने के बाद कमरे जाकर गुमसुम होकर बैठ गया.

हालांकि, मामा व परिजनों ने उसे ढांढस भी बंधाया. इसके बाद वह सो गया. मंगलवार की सुबह वह उठा और जंगल की ओर चला गया. उसने घर से 100 मीटर दूरी पर एक पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. मनोज के मामा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पढ़ें- खटीमा SBI गार्ड हत्याकांड का खुलासा, सीबीसीआईडी ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष प्रताप नगरकोटी ने बताया कि मामले की जांच एसआई विवेक भट्ट कर रहे हैं. शव का जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के पिता पंजाब से रवाना हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details