बागेश्वर: जिले के कपकोट विकासखंड के चुनाव के लिए मंगलवार को सभी 122 पोलिंग पार्टियों को मतपेटियों के साथ रवाना कर दिया गया. मौसम और अन्य सुरक्षा कारणों से बुधवार को दूरस्थ क्षेत्रों के लिये 18 पार्टियां रवाना हुई. जिनमें से कुछ पार्टियां सोमवार को ही बूथों में पहुंच गई थी.
बता दें कि इससे पहले सोमवार को कपकोट विकासखंड के दूरस्त क्षेत्र लाहूर घाटी, खाती, बोरबलड़ा, कुॅवारी , बदियाकोट, किलपारा, खलझूनी और झूनी के लिये पहली पोलिंग पार्टी को भेजा गया था. ये पार्टियां अपने-अपने मतदान केन्द्रों तक पहुंच गई हैं. वहीं, मंगलवार को शेष पोलिंग पार्टियों को रवाना गया.
यह भी पढ़ें-छात्रवृत्ति को लेकर हजारों छात्र परेशान, जानिए क्या है वजह
वहीं, मतदान कर्मियों ने बताया कि हिमालयी क्षेत्र होने के कारण सोमवार को देर रात तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश हुई. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मौसम को देखते हुए कपकोट विकासखंड में थोड़ा परेशानी जरूर है. लेकिन इसके लिये पूरे इंतजाम किये गये हैं. उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन विभाग अलर्ट पर है.