बागेश्वर:12 पर्वतारोहियों के दल ने विश्व प्रसिद्ध पिंडारी ग्लेशियर में स्थित ट्रेल पास दर्रा पार करते हुए मुनस्यारी तक की ट्रेकिंग रूट को सफलतापूर्वक पार कर लिया है. दल 26 सितंबर को खाती से रवाना हुआ था. चार अक्टूबर को दल ने 5,312 मीटर ऊंचाई पर ट्रेल पास में कदम रखा था और 8 अक्टूबर को मुनस्यारी में अभियान को समाप्त किया.
बागेश्वर: 12 पर्वतारोहियों ने पिंडारी ग्लेशियर के ट्रेल को किया पार
विश्व प्रसिद्ध पिंडारी ग्लेशियर में स्थित ट्रेल पास दर्रा पार करते हुए मुनस्यारी तक की ट्रैकिंग रूट को 12 पर्वतारोहियों के दल ने सफलतापूर्वक पार कर लिया है. पर्वतारोहियों के दल में पांच बंगाली ट्रेकर शामिल थे. गाइड दिनेश सिंह दानू के नेतृत्व में गई टीम में उनके स्टाफ के अन्य छह लोग भी शामिल थे.
पर्वतारोहियों के दल में पांच बंगाली ट्रेकर शामिल थे. गाइड दिनेश सिंह दानू के नेतृत्व में गई टीम में उनके स्टाफ के अन्य छह लोग भी शामिल थे. दल ने भारी हिमपात और विपरीत हालात के बीच दल ने हौसला बनाए रखते हुए अभियान को पूरा करने में कामयाबी हासिल की है. गाइड दानू ने बताया कि दल को दो स्थानों पर रोप लगाकर ग्लेशियर पार करना पड़ा. एडवांस कैंप से कैंप वन के बीच एक रात अस्थायी कैंप लगाकर भी बितानी पड़ी.
पढ़ें- उत्तरकाशी एवलॉन्च: 29 में से 27 शवों को किया रेस्क्यू, 10 शव मातली हेलीपैड लाए गए
बंगाली ट्रेकर खुश: बंगाली ट्रेकर ट्रेल पास को पार कर काफी खुश हैं. टीम के सदस्य पार्थों घोष ने बताया कि वह ट्रेल पास को पार करने का लक्ष्य लेकर आए थे. इसे पार कर काफी खुशी हो रही है. वहीं गाइड दानू ने भी इस यात्रा को रोचक और रोमांचक बताया.