अल्मोड़ा: जिले में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं. इससे पहाड़ी क्षेत्रों में आपदा का खतरा बढ़ गया है. आज सल्ट क्षेत्र के भिकियासैंण में ड्यूटी जा रहा एक बैंक कर्मचारी गदेरा पार करते समय स्कूटी समेत पानी के तेज बहाव में बह गया. गनीमत रही कि उसी वक्त वहां से गुजर रहे कुछ युवाओं ने बैंककर्मी को पानी के बहाव से रेस्क्यू कर बचा लिया. उसकी स्कूटी पानी के बहाव में बह गई.
जानकारी के अनुसार मानिला के कुणीधार निवासी बैंक कर्मचारी शंकर दत्त भट्ट भिकियासैंण स्थित यूको बैंक के लिए अपनी स्कूटी से रवाना हुए. रास्ते में नैलवाल पाली गांव के निकट खल्टा गदेरे को पार करते समय बैंक कर्मी स्कूटी समेत पानी के तेज बहाव में बह गया. संयोगवश भिकियासैंण की ओर से आ रही जीप में बैठे युवाओं ने उफनाये गधेरे से बैंककर्मी को बाहर निकाल लिया. जबकि स्कूटी तेज बहाव के साथ बह गई.