उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार के हमले में घायल हुआ युवक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल - Guldar terror in Dwarahat block

ग्राम पंचायत के बुढाईजर में एक युवक गुलदार के हमले से जख्मी हो गया.

youth-of-banari-gram-panchayat-injured-in-the-attack-of-guldar
गुलदार के हमले में घायल हुआ युवक

By

Published : Jun 7, 2021, 10:07 PM IST

रानीखेत: पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. द्वाराहाट ब्लॉक के बैनारी ग्राम पंचायत में आज एक गुलदार ने ग्रामीण पर हमला कर दिया. ग्रामीण युवक ने भी साहस का परिचय दिखाते हुए गुलदार से भीड़ गया. युवक की हिम्मत देख गुलदार जंगल में भाग गया, लेकिन इस घटना में युवक को बुरी तरह जख्मी हो गया.

जानकारी के अनुसार द्वाराहाट ब्लॉक बैनाली ग्राम पंचायत के बुढाईजर तोक निवासी नंदन सिंह अपने पालतू मवेशियों को चराने गांव के पास ही खेतों में गया था. इसी दौरान झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया. हाथ में डंडा पकड़े नंदन ने साहस दिखाते हुए गुलदार का सामना किया. नंदन के हमलावर रुख को देखते हुए गुलदार कुछ देर बाद जंगल की ओर भाग गया, मगर इस घटना में नंदन सिंह बुरी तरह जख्मी हो गया.

पढ़ें-बेहतर शिक्षा के मामले में उत्तराखंड देश में चौथे नंबर पर, नीति आयोग ने जारी किया SDG इंडिया इंडेक्स

जिसके बाद घायल नंदन को ग्रामीण सीएचसी द्वाराहाट लेकर आये. जहां से उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. गुलदार के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. उनका कहना है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है.उन्होंने जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने के पिंजरा लगाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details