उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार ने युवक को बनाया निवाला, लोगों में दहशत का माहौल

चनौली गांव में एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया. लोगों और पुलिस प्रशासन के अनुसार गुलदार ने युवक पर जानलेवा हमला किया, जिससे उसकी मौत हुई है.

गुलदार ने बनाया युवक को निवाला

By

Published : Aug 5, 2019, 8:52 PM IST

अलमोड़ा: भैंसियाछाना विकासखंड के चनौली गांव में एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया. गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि युवक को गुलदार ने अपना शिकार बनाया है. इस दौरान वन विभाग ने युवक के परिजनों को 25 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर दिया. इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल है.

गुलदार ने बनाया युवक को निवाला

बता दें कि बाडे़छिना के पास कुमोली और चनौली गांव के बीच सुबह स्कूल जाते समय कुछ बच्चों को एक शव बुरी हालत में दिखा. जिसकी सूचना बच्चों ने गांव के लोगों को दी. वहीं गांव के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव की शिनाख्त करने जुट गई. जिसमें मृत युवक की शिनाख्त शंकर राम (35) पुत्र त्रिलोक राम के रूप में हुई. युवक के परिवार में पत्नी एक बेटा और दो बेटियां हैं.

वहीं एसडीएम सीमा विश्वकर्मा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति कुछ साफ हो पायेगी. लेकिन शुरुआती पड़ताल में ऐसा लग रहा है कि युवक को किसी जंगली जानवर ने ही मारा है, जो कि गुलदार के होने का अनदेशा लग रहा है. वहीं इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

इस मामले में वन विभाग रेंज के अधिकारी संचिता वर्मा का कहना है कि युवक को किसी गुलदार ने अपना शिकार बनाया है. उन्होंने आगे कहा कि तात्कालिक रूप से मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की सहायता भी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details