अल्मोड़ाः जिले के पेटशाल के पास डूंगरी गांव में गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं. दो लोग पूर्व में गुलदार का निवाला बन चुके हैं. एक बार फिर गुलदार ने गांव के बच्चों के साथ नदी में गए एक बच्चे पर हमला कर दिया. संयोग से वहां मौजूद गांव के ही एक युवक विनोद कुमार की बहादुरी से बच्चा बच गया.
बहादुर युवक विनोद कुमार बच्चे को बचाने के चक्कर में खुद गुलदार से भिड़ गया. आस-पास के लोगों द्वारा शोर मचाने पर गुलदार भाग गया लेकिन बहादुर विनोद कुमार गुलदार के हमले से घायल हो गया.
गुलदार के हमले में युवक घायल हो गया. यह भी पढ़ेंः केदारनाथ आपदा: 16 जून 2013 की खौफनाक रात की याद से सिहर उठती है आत्मा, आज भी हरे हैं जख्म
ग्राम प्रधान ने वन विभाग को इसकी सूचना दी और मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम द्वारा घायल को अल्मोड़ा जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.
बाडेछिना के वन बीट अधिकारी हरेंद्र सतवाल ने बताया कि गुलदार के हमले से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है उन्हें मुआवजे के रूप में वन विभाग द्वारा 5 हजार रुपये की राशि दी गयी है.