सोमेश्वरः कोसी नदी में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक यहां पर शादी समारोह में शामिल होने आया था.
दोस्तों से तैरना आने की बात कह कर कोसी नदी में लगा दी छलांग, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव - सोमेश्वर न्यूज
यवुक को तैरना नहीं आता था, लेकिन साथियों के मना करने के बावजूद तैरना आने की बात कहकर नदी में कूद गया. जिसके बाद बेहोशी की हालत में बाहर निकला.
जानकारी के मुताबिक एक युवक बीते सोमवार को बुआ के घर शादी समारोह में शामिल होने आया था. विवाह समारोह में शामिल होने के बाद युवक दूसरे दिन निरई पहुंचा था. जहां पर बुधवार को युवक दोस्तों के साथ रनमन कस्बे के पास कोसी नदी में नहाने के लिए गया. इस दौरान युवक ने तैरना आने की बात कहकर ऊंचे पत्थर से नदी में छलांग लगा दी, लेकिन युवक बाहर नहीं निकल पाया और डूबने लगा. जिसे देख मौके पर मौजूद लोगों के हाथ-पांव फूल गए. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ेंःराहुल गांधी के इस्तीफे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खून से लिखा पत्र, जानिए क्यों
प्रत्यक्षदर्शी ऋितिक ने बताया कि उसे तैरना नहीं आता था. इस दौरान उसके साथियों ने उसे नदी में नहाने से मना भी किया था, लेकिन युवक तैरना आने की बात कहकर नदी में कूद गया. जिसके बाद बेहोशी की हालत में बाहर निकला. पुलिस के मुताबिक युवक का नाम चंद्र प्रकाश है, जो अल्मोड़ा का रहने वाला था. शव के पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया है. वहीं, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.