उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नौकरियों में धांधली को लेकर प्रदर्शन, युवा बोले अपनों को बचाने के लिए CBI जांच से बच रही सरकार - बेरोजगार युवाओं के साथ भद्दा मजाक

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक, विधानसभा में बैकडोर से भर्ती मामले को लेकर युवा सड़कों पर उतर गए हैं. युवाओं का साफतौर पर कहना है कि सरकार अपनों को बचाने के लिए सीबीआई जांच से बच रही है. उन्होंने सरकार पर बेरोजगार युवाओं के साथ भद्दा मजाक करने का आरोप लगाया है.

Youth Demonstration over Rigging in Govt Jobs
नौकरियों में धांधली को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Aug 29, 2022, 5:15 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 5:59 PM IST

देहरादून/अल्मोड़ाःउत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक (UKSSSC Paper leak) समेत विधानसभा में बैकडोर से भर्ती मामला लगातार गरमाता जा रहा है. जिसको लेकर अब युवाओं ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अल्मोड़ा और देहरादून में आज सैकड़ों युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान युवाओं ने आरोप लगाया कि अपनों को बचाने के लिए सरकार सीबीआई जांच से बच रही है.

पेपर लीक से युवाओं में हताशा व निराशाःअल्मोड़ा केचौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में युवाओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी (Govt Jobs in Uttarakhand) कर रहे युवाओं ने कहा कि उत्तराखंड आज घोटाला प्रदेश बन गया है. एक के बाद एक जिस तरह भर्तियों में धांधली (Uttarakhand Assembly Recruitment Scam) सामने आ रही है. उससे प्रदेश के युवाओं में हताशा व निराशा का माहौल है. युवाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में कई सफेदपोश व बड़े मगरमच्छ भी शामिल हैं, जो कि सरकार या किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते हैं.

अल्मोड़ा में युवाओं का प्रदर्शन.

अपनों को बचाने के लिए CBI जांच से बच रही सरकारःयुवाओं से सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि अगर सरकार वाकई में पेपर लीक मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों को सजा देने चाहती है तो वो सीबीआई जांच की संस्तुति क्यों नहीं कर रही है? युवाओं ने सरकार से यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच (Youth Demand CBI Investigation of Recruitment) कराने व दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान युवाओं ने जनगीत गाकर सरकार को चेताने का काम भी किया.

नौकरियों में धांधली को लेकर प्रदर्शन.
ये भी पढ़ेंःविधानसभा बैक डोर भर्ती पर बोले कुंजवाल, नेताओं की सिफारिश पर दी नौकरी, जांच को तैयार

रात दिन मेहनत किया, अब पता चला नौकरी सिर्फ आवेदन पत्र लिखकर मिलती हैःवहीं, छात्र आशीष पंत ने कहा कि सरकार इस मामले में सीबीआई जांच करवाने से इसलिए कतरा रही है, क्योंकि इस मामले में सरकार से जुड़े लोगों की मिलीभगत है. छात्रा ज्योति भट्ट ने कहा कि उनकी तरह अधिकांश छात्र-छात्राएं नौकरी के लिए लंबे समय से तैयारियों में जुटी हैं, उन्हें अब पता चला कि नौकरी सिर्फ आवेदन पत्र लिखकर मिल जाती है. कहा कि यह प्रदेश के बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक है.

जिन छात्रों ने मेहनत से परीत्रा पास की, उन्हें नौकरी दोःउत्तराखंड मेंतमाम भर्तियों में हुए घोटाले और घोटालों की जांच को लेकर युवाओं में काफी (Dehradun youth Protest over Paper leak) आक्रोश है. यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ओर से कार्रवाई की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर वीडीओ और वीपीडीओ परीक्षा (VDO and VPDO Exam) पास कर चुके छात्र अब सड़कों पर हैं. आज सैकड़ों की संख्या में देहरादून के गांधी पार्क के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार से नियुक्ति की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए.

मेहनती छात्रों के साथ हुआ बड़ा धोखाः वहीं, युवाओं ने मुख्यमंत्री आवास कूच करना चाहा, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी. ऐसे में सभी प्रदर्शनकारी परेड ग्राउंड तक ही गए. अभ्यर्थी आकाश कुमार का कहना है कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए. इस रैली में ऐसे कई अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने यूकेएसएसएससी पास कर लिया है और रिजल्ट आने के बाद नौकरी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस तरह से सभी की मेहनत बेकार हो गई है. इस तरह से छात्रों के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है.
ये भी पढ़ेंःअब मंत्री रेखा आर्य का नौकरी देने का सिफारिशी पत्र हुआ वायरल, ठगा महसूस कर रहे युवा

Last Updated : Aug 29, 2022, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details