सोमेश्वरः दूरस्थ गांव और दक्षिणी कैलाश महादेव मंदिर को जोड़ने वाले मोटर मार्ग का आज तक निर्माण नहीं हो पाया है. ऐसे में दर्जनों गांव के लोग, पर्यटक और श्रद्धालु करीब 10 किलोमीटर का सफर पैदल तय करने को मजबूर हैं. स्थानीय लोग शासन-प्रशासन से कई बार सड़क निर्माण की मांग कर चुके हैं, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है. वहीं, अब युवाओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से जल्द सड़क निर्माण करवाने की मांग की है.
दरअसल, सोमेश्वर विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्र एड़ाद्यो, भिटारकोट, श्रीनगर समेत कई गांव मुख्य मोटर मार्ग से नहीं जुड़ पाए हैं. जिस कारण ग्रामीणों को कई किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती है. बरसात के दौरान तो ग्रामीणों को बाजार जाना मुश्किल हो जाता है. ग्रामीण लोद होते हुए वन विभाग की ओर से बनाए गए लीसा ढोने वाले मार्ग से आवाजाही करते हैं. यह भी बरसात के समय में बंद हो जाता है. जबकि, यहां पर दक्षिणी कैलाश महादेव मंदिर मौजूद है. जहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं.