सोमेश्वर: रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेसियों ने सोमेश्वर के मुख्य चौराहे पर केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इस दौरान आक्रोषित कांग्रेसी कार्यर्ताओं ने भाजपा सरकार को जन विरोधी करार देते हुए केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंका.
सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में वृद्धि को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार को बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों और पहाड़ से हो रहे पलायन को न रोक पाने का आरोप लगाया. इससे पहले नाराज कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कमेटी की बैठक ढुमुड़गांव में आयोजित की, जिसमें संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए आत्म मंथन किया गया.