अल्मोड़ा: बागेश्वर में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज होने के बाद गुरुवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर जिलाध्यक्ष पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि अल्मोड़ा के चौघानपाटा पर एकत्रित होकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही राज्य सरकार का पुतला भी दहन किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के नेता निर्मल रावत ने कहा कि बागेश्वर के यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, दर्शन कठायत को प्रदेश सरकार के इशारों पर सड़क जाम करने के आरोप में फर्जी मुकदमे में फसाया गया है, जबकि वह ग्रामीणों को बाघ की समस्या से निजात दिलाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को नींद से जगाने की कोशिश कर रहे थे.