उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर बनाएगी कांग्रेस, नाम दर्ज करवाने के लिए देना होगा मिस्ड कॉल - अल्मोड़ा हिंदी समाचार

मोदी सरकार के सीएए और एनआरसी का जवाब देने के लिए युवा कांग्रेस ने एक नया तरीका निकाला है. जिसको सफल बनाने के लिए युवा कांग्रेस ने कमर कस ली है.

almora
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Jan 25, 2020, 1:37 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 2:01 PM IST

अल्मोड़ा:मोदी सरकार के सीएए और एनआरसी का जवाब देने के लिए युवा कांग्रेस ने एक नया तरीका निकाला है. इसके जवाब में युवा कांग्रेस द्वारा बेरोजगारों के लिए राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर बनाया जा रहा है. जिसमें युवाओं को मिस कॉल द्वारा जोड़ा जाएगा. जिसे देश भर में युवा कांग्रेस द्वारा हर जिलों में जारी किया जा रहा है.

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने बताया कि बेरोजगार रजिस्टर बनाने के लिए 8151994411 नंबर लांच किया गया है. इस नंबर से देश-प्रदेश के हर जिले में मिस कॉल द्वारा बेरोजगारों की असल संख्या तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा. जिसे मोदी सरकार पिछले कई सालों से छुपाती आ रही है.

वहीं, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निर्मल रावत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार देश के जरूरी मुद्दों से भटक गई है. वहीं सीएए और एनआरसी जैसे गैर जरूरी मुद्दों की ओर लोगों का ध्यान भटका रही है. रावत ने कहा कि युवा कांग्रेस इस मुहिम के माध्यम से बेरोजगार और उनकी समस्याओं को बड़े पैमाने पर सामने लाना चाहती है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात, मांगों को लेकर मिला आश्वासन

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ये पॉलिसी रही है, कि वह देश की जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाकर गैर जरूरी मुद्दों को उछालती है. जबकि वर्तमान समय में देश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. केंद्र व राज्य सरकार युवा वर्ग को भ्रमित कर प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने के वादे के साथ ही सत्ता में काबिज हुई थी. लेकिन इन छह सालों में ये सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह असमर्थ रही है.

Last Updated : Jan 25, 2020, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details