अल्मोड़ा:मोदी सरकार के सीएए और एनआरसी का जवाब देने के लिए युवा कांग्रेस ने एक नया तरीका निकाला है. इसके जवाब में युवा कांग्रेस द्वारा बेरोजगारों के लिए राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर बनाया जा रहा है. जिसमें युवाओं को मिस कॉल द्वारा जोड़ा जाएगा. जिसे देश भर में युवा कांग्रेस द्वारा हर जिलों में जारी किया जा रहा है.
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने बताया कि बेरोजगार रजिस्टर बनाने के लिए 8151994411 नंबर लांच किया गया है. इस नंबर से देश-प्रदेश के हर जिले में मिस कॉल द्वारा बेरोजगारों की असल संख्या तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा. जिसे मोदी सरकार पिछले कई सालों से छुपाती आ रही है.
वहीं, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निर्मल रावत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार देश के जरूरी मुद्दों से भटक गई है. वहीं सीएए और एनआरसी जैसे गैर जरूरी मुद्दों की ओर लोगों का ध्यान भटका रही है. रावत ने कहा कि युवा कांग्रेस इस मुहिम के माध्यम से बेरोजगार और उनकी समस्याओं को बड़े पैमाने पर सामने लाना चाहती है.