उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष से महिला एसआई ने की अभद्रता, लोगों ने एसएसपी से की कार्रवाई की मांग - जिलाध्यक्ष निर्मल रावत

महिला एसआई के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि अल्मोड़ा यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के साथ महिला एसआई ने अभद्रता की है. इस मामले में उन्होंने एसएसपी को भी ज्ञापन दिया है.

Almora
Almora

By

Published : Jul 12, 2022, 5:28 PM IST

अल्मोड़ा: यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और महिला एसआई के बीच हुए विवाद का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष का आरोप है कि महिला एसआई ने उनके साथ अभद्रता की है. इसी को लेकर विभिन्न संगठनों के लोगों ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर सांकेतिक प्रदर्शन कर आक्रोश जताया.

प्रदर्शनकारियों ने महिला एसआई को यातायात सेल इंचार्ज के पद से हटाकर अन्य जगह ट्रांसफर करने की मांग की. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि पुलिस को अधिकार है कि वह नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान काटे, लेकिन चालान के नाम पर लोगों से अभद्रता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी.
पढ़ें-बैंक ऑफ बड़ौदा डकैती मामला: दो आरोपियों को HC ने सुबूतों के अभाव में किया बरी

इस दौरान बार एसोसिएशन की ओर से एसएसपी को ज्ञापन सौंप मामले की जांच की मांग की गई. वहीं, अल्मोड़ा एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने कहा कि मामले की जांच सीओ अल्मोड़ा को सौंप दी है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि युवा कांग्रेस अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने अल्मोड़ा में तैनात एक महिला एसआई पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है, निर्मल रावत के अनुसार वह बीते शनिवार को एक बजे स्कूटी से गोविंद बल्लभ पंत पार्क के समीप से प्रधान डाकघर जा रहे थे, लेकिन इस दौरान एक महिला एसआई ने उन्हें रोका और अभद्रता की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details