अल्मोड़ा: यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और महिला एसआई के बीच हुए विवाद का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष का आरोप है कि महिला एसआई ने उनके साथ अभद्रता की है. इसी को लेकर विभिन्न संगठनों के लोगों ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर सांकेतिक प्रदर्शन कर आक्रोश जताया.
प्रदर्शनकारियों ने महिला एसआई को यातायात सेल इंचार्ज के पद से हटाकर अन्य जगह ट्रांसफर करने की मांग की. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि पुलिस को अधिकार है कि वह नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान काटे, लेकिन चालान के नाम पर लोगों से अभद्रता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी.
पढ़ें-बैंक ऑफ बड़ौदा डकैती मामला: दो आरोपियों को HC ने सुबूतों के अभाव में किया बरी