उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस ने राज्य सरकार पर बोला हमला, भूमिधारी का अधिकार छीनने का लगाया आरोप - almora news

यूथ कांग्रेस का आरोप है कि कोरोना महामारी जैसे मुश्किल वक्त में सरकार के आदेश पर लोगों से भूमिधारी का अधिकार छीना जा रहा है.

यूथ कांग्रेस
यूथ कांग्रेस

By

Published : Jun 11, 2020, 3:56 PM IST

अल्मोड़ा: यूथ कांग्रेस ने उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कोरोना जैसे कठिन समय में जनता को राहत देने के बजाय परेशान कर रही है. इसका ताजा उदाहरण उत्तराखंड के बाजपुर में सामने आया है. यूथ कांग्रेस का आरोप है कि सरकार के आदेश पर लोगों से भूमिधारी का अधिकार छीना जा रहा है. जिसका यूथ कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है.

यूथ कांग्रेस ने राज्य सरकार पर बोला हमला.

अल्मोड़ा में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि आज आम जनता कोरोना महामारी से जूझ रही है. ऐसे कठिन वक्त में सरकार को आगे आकर जनता के लिए राहत का काम करना चाहिए. लेकिन सरकार इस कठिन समय में जनता को मदद करने के बजाय अपनी वर्चुअल रैली करने में व्यस्त है.

पढ़ेंः लॉकडाउन में सहकारी समिति में दे दी नौकरी, अब हुए जांच के आदेश

सुमित्तर भुल्लर का आरोप है कि इस कठिन समय में सरकार जनता को राहत देने के बजाय लोगों से उनके अधिकार छीनने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बाजपुर में प्रशासन के आदेश पर जमीन मालिकों से कई एकड़ जमीन को हड़पा जा रहा है. उन लोगों से भूमिधारी का अधिकार छीना जा रहा है. जिसका यूथ कांग्रेस पूरे प्रदेश में विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details