अल्मोड़ा: यूथ कांग्रेस ने उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कोरोना जैसे कठिन समय में जनता को राहत देने के बजाय परेशान कर रही है. इसका ताजा उदाहरण उत्तराखंड के बाजपुर में सामने आया है. यूथ कांग्रेस का आरोप है कि सरकार के आदेश पर लोगों से भूमिधारी का अधिकार छीना जा रहा है. जिसका यूथ कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है.
अल्मोड़ा में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि आज आम जनता कोरोना महामारी से जूझ रही है. ऐसे कठिन वक्त में सरकार को आगे आकर जनता के लिए राहत का काम करना चाहिए. लेकिन सरकार इस कठिन समय में जनता को मदद करने के बजाय अपनी वर्चुअल रैली करने में व्यस्त है.