उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर में युवा कांग्रेस का धरना, मुफ्त बिजली-पानी देने की मांग - congress demands in lockdown someshwar

सोमेश्वर में मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने लॉकडाउन में मुफ्त बिजली और पानी देने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थानों से फीस नहीं लेने की मांग भी की.

सोमेश्वर लॉकडाउन में कांग्रेस की मांग न्यूज, someshwar congress protest in lockdown updates
लॉकडाउन में कांग्रेस का प्रदर्शन.

By

Published : May 21, 2020, 3:22 PM IST

सोमेश्वर: लॉकडाउन के बीच सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित भुल्लर के आह्वान पर किया गया. प्रदर्शनकारियों ने 3 माह के लिए बिजली, पानी के बिल माफ करने तथा सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थानों से फीस नहीं लेने की मांग की.

लॉकडाउन में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन.

इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं के राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हुए हैं, उन्हें भी राशन दिए जाने की मांग केंद्र और प्रदेश सरकार से की गई है. युवा कांग्रेस के विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष दिनेश नेगी ने कहा कि पिछले 65 दिनों से देश में जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन चल रहा है. इससे आम आदमी की रोजी रोटी बुरी तरह प्रभावित हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों के हालात और भी चिंतनीय हो गए हैं. सरकार को इन बिगड़ते हालातों से चेताने के लिए यह प्रदेश व्यापी कार्यक्रम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन 4.0: अपनी इन मांगों को लेकर कांग्रेस दे दिया धरना

धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष दिनेश नेगी और संचालन ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भुवन दोसाद ने किया. इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ललित कुमार, एडवोकेट नवल जोशी, पूरन राम, राजेश गिरी आदि मौजूद रहे. इस दौरान अच्छी बात यह रही कि प्रदर्शनकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा. प्रदर्शन के दौरान सब ने मास्क पहने हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details