सोमेश्वर: लॉकडाउन के बीच सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित भुल्लर के आह्वान पर किया गया. प्रदर्शनकारियों ने 3 माह के लिए बिजली, पानी के बिल माफ करने तथा सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थानों से फीस नहीं लेने की मांग की.
इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं के राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हुए हैं, उन्हें भी राशन दिए जाने की मांग केंद्र और प्रदेश सरकार से की गई है. युवा कांग्रेस के विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष दिनेश नेगी ने कहा कि पिछले 65 दिनों से देश में जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन चल रहा है. इससे आम आदमी की रोजी रोटी बुरी तरह प्रभावित हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों के हालात और भी चिंतनीय हो गए हैं. सरकार को इन बिगड़ते हालातों से चेताने के लिए यह प्रदेश व्यापी कार्यक्रम किया जा रहा है.