उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सीएम को भेजा ज्ञापन - Rekha Arya

अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में युवा कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व की सरकार में स्वीकृत 200 बिस्तर का महिला बेस अस्पताल सहित विभिन्न कार्यों के निर्माण को लेकर नायब तहसीलदार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है.

etv bharat
युवा कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

By

Published : Aug 10, 2020, 8:05 PM IST

सोमेश्वर:युवा कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र में महिला बेस अस्पताल सहित अन्य विकास कार्यों के ठप होने को लेकर नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. इस दौरान कार्यकर्ताओं सरकार से विधानसभा में ठप पड़े विकास कार्यों को जल्द शुरू कराने की मांग की. वहीं, कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि विकास कार्य जल्द शुरु नहीं हुआ तो सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे.

युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल नायब तहसीलदार निशा रानी के माध्यम से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल में लिए 200 बिस्तर का महिला बेस अस्पताल स्वीकृत किया गया और भूमि का चयन भी हो गया था लेकिन भाजपा सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है. कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि जल्द ही अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू कराया जाए.

ये भी पढ़ें:परचून की दुकान में चला रहा था शराब का अवैध कारोबार, गिरफ्तार

युवा कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय विधायक और राज्यमंत्री रेखा आर्या के विधानसभा क्षेत्र में पिछले तीन सालों से विकास कार्य ठप हैं. उसे जल्द शुरू कराया जाए. वहीं, ज्ञापन के जरिए कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की है कि कोरोना काल में स्कूली छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कहा जा रहा है, लेकिन गरीब छात्रों के पास न तो मोबाइल की सुविधा है और न ही इंटरनेट की. इसके लिए छात्रों को नि:शुल्क मोबाइल और इंटरनेट की व्यवस्था की जाए.

ये भी पढ़ें:अवैध खनन सामग्री के साथ पिकअप सीज, 24 लोगों का चालान

वहीं, क्षेत्र में सड़कों की दयनीय हालत को ठीक करने, राजकीय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उच्चीकरण करने, तहसील में स्थाई उप जिला अधिकारी तथा तहसीलदार की नियुक्ति की मांग भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details