अल्मोड़ाः सरकार द्वारा गैरसैंण मंडल बनाकर अल्मोड़ा जिले को इस नए मंडल में शामिल करने का विरोध तेज होने लगा है. अल्मोड़ा जिले को नए मंडल में शामिल कर इसकी पहचान खत्म करने का सरकार पर आरोप लगाते हुए इस मामले में आज जहां युवा जन संघर्ष के बैनर तले दर्जनों युवाओं ने चौघानपाटा में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. वहीं, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गांधीपार्क में मुख्यमंत्री की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन किया.
यूथ कांंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वैभव पांडेय ने कहा कि उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार जिस तरह से युवा व आमजन विरोधी फैसले ले रही है. उससे प्रतीत होता है कि इस सरकार को समझाना आम आदमी के बस की बात नहीं है. इसलिए आज यूथ कांंग्रेस को हवन यज्ञ का सहारा लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में दानवों की बुद्धि-शुद्धि के लिए भी यज्ञ का सहारा लिया जाता था. इसी को मद्देनजर रखते हुए आज यज्ञ किया गया.